मंथली बांधने के चक्कर मे एक साथ कई होटलो में ताबड़तोड़ फायरिंग
संवाददाता राजेन्द्र कुमार शर्मा
कोटपूतली में 3 होटलों में फायरिग
कोटपूतली में आज बदमाशो ने मंथली बांधने के चक्कर मे एक साथ कई होटलो में ताबड़तोड़ फायरिंग करि और फिल्मी अंदाज में एक पत्र होटल मालिको को देकर गये , जिसमे कोटपूतली एरिया में होटलो के संचालन करने के लिये 50 हज़ार की मासिक बंधी मांगी गई है । पत्र में बाकायदा बदमाशो ने अपना नाम नंबर भी दिया है ।
फायरिंग की घटना दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित होटल राधा रानी , होटल कान जी और पुतली के पास एक अन्य होटल पर हुई , बदमाशो ने सभी से 50 - 50 हज़ार की मंथली मांगी गई है ।
होटल राधा रानी के मालिक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि तीन बदमाश बाइक पर सवार हो कर आये और होटल के अंदर आ कर पहले एक पत्र फेंका और मंथली मांगी , बदमाशो ने अपने आप को 61 गैंग का सदस्य बताया और सुंदरपुरा गावँ का बताया ।
सुरेंद्र सैनी ने बताया बदमाश पत्र देकर काउंटर पर फायरिंग कर दी , बदमाशो ने तीन राउंड फायर किए जिसमे एक गोली होटल के बाहर लाइट पर लगी दूसरी काउंटर के पीछे दीवार पर लग गयी और बदमाशो ने जाते वक्त एक हवाई फायर किया ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मुवायना कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है । सारी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है ।